झारखंड कोडरमा 24 अगस्त को होगा
बैंक मित्रो का राष्टीय अधिवेशन
सभी मीडिया को है आमंत्रण
बैतूल
बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में झारखंड के कोडरमा शहर में 24 अगस्त को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के बैंक मित्र अपनी समस्या को लेकर एक राष्टीय स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर रहा है।
जिसमें बैंक मित्र/सखी शामिल होंगे ।
उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से बैंक मित्र शामिल होंगे ।
इस पत्र के माध्यम से झारखंड ( कोडरमा) के सभी मीडिया साथियों से अनुरोध है कि
गीतांजलि मैरिज हाल जयनगर रोड
सुधा स्वीट के सामने पहुंच कर कवरेज करने की कृपा करे ।
धन्यवाद
आइमा मीडिया संगठन बैतूल MP