
मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि
हरियाणा फतेहाबाद विधानसभा के ऐतिहासिक गांव बड़ोपल में पहुंचने हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, मुख्यमंत्री जी द्वारा गौऋषि स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि दी गयी तथा वही घोषणा की कि बड़ोपल में प्रस्तावित वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर स्वामी जी के नाम पर होगा, सीएम साहब ने फतेहाबाद की 65 गौशालाओं को 7.02 करोड़ का अनुदान वितरित किया,
मुख्यमंत्री द्वारा श्रद्धांजलि
हरियाणा फतेहाबाद विधानसभा के ऐतिहासिक गांव बड़ोपल में पहुंचने हरियाणा मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी, मुख्यमंत्री जी द्वारा गौऋषि स्वामी राजेंद्रानंद जी महाराज को श्रद्धांजलि दी गयी तथा वही घोषणा की कि बड़ोपल में प्रस्तावित वन्य जीव ट्रीटमेंट सेंटर स्वामी जी के नाम पर होगा, सीएम साहब ने फतेहाबाद की 65 गौशालाओं को 7.02 करोड़ का अनुदान वितरित किया,
गोशाला में इतनी रकम दान देकर स्वामी राजेंद्रा नन्द जी को सच्ची श्रृद्धांजलि दी स्वामी जी की आत्मा भी खुश हुई होगी जो कि उनकी इच्छा थी बड़ोपल में गोमाता जैसे अनमोल जीवों के लिए अलग से सुविधा करने की, धन्यवाद #HaryanaBJP #CM #cmharyana #NayabSaini #NayabSinghSaini #gosala #गऊमाता #जयगुरुदेव #haryana