logo

मधुपुर में भारी बारिश से जल मधुपुर-भवानीपुर मार्ग डूबा, मुसहरान बस्ती के लोग घरों में कैद

रिपोर्टर - अली रजवी सोनभद्र

सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक में कल रात 10:30 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बारिश 23 अगस्त की सुबह तक लगातार जारी रही।

मधुपुर से भवानीपुर जाने वाला मुख्य मार्ग जलमग्न हो गया है। कॉलेज परिसर से आए पानी ने स्थिति और बिगाड़ दी है। इस मार्ग पर पानी भर जाने से ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है।

मुसहरान बस्ती में कई आदिवासी परिवारों के घरों में पानी घुस गया है। जिउत विश्वकर्मा और बूल्लू विश्वकर्मा सहित अनेक परिवार प्रभावित हुए हैं। श्यामा, विजई और मनोज जैसे परिवार लगातार घरों से पानी निकालने और अपना सामान बचाने में जुटे हैं।

बस्ती के लोगों का कहना है कि यह उनका मुख्य मार्ग है। पानी भरने से वे घरों में कैद होने को मजबूर हैं। इस स्थिति में बच्चों और बुजुर्गों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी भर जाने से सड़क पूरी तरह से तालाब का रूप ले चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों और मरीजों को अस्पताल ले जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।

11
1245 views