खबर जिला एटा तहसील अलीगंज थाना जैथरा के अंतर्गत ग्राम धरौली का जमीनी विवाद
ग्राम धरौली का जमीनी विवाद काफी समय से चल रहा है कुछ कुछ वर्षों के बाद तहसील के उच्च अधिकारी द्वारा खेत की पैमास करके जहां पर तहसील के उच्च अधिकारी और थाने के पुलिस बल ने चिन्हित मार्ग पर खंबे लगाए थे जो कि वह खंबे अब पाटीदार अनवर अली ने खाबो को तोड़कर फेंक दिया अनवर अली का कहना है की हम किसी की भी बात नहीं मानेंगे हमको हमारी जगह हमारे हिसाब से मिलनी चाहिए ना कि शासन प्रशासन की तरीके से