
विश्व भारती स्कूल सिंघाना की छात्रा यस्मिता ने किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
विश्व भारती सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिंघाना की छात्रा यस्मिता ने किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल करने पर विद्यालय परिसर में सम्मान किया गया। निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि कक्षा-4 की छात्रा यस्मिता ने खेलो इंडिया के तहत श्रीगंगानगर में आयोजित किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है। जिसका विद्यालय परिसर में छात्रा यस्मिता के दादा शीशराम व दादी गीता देवी का माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया तथा विद्यालय की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। प्राचार्य राकेश कुमार लांबा व रजनीश यादव ने इस जीत की खुशी पर समस्त स्टाफ को बधाई दी व बताया कि शिक्षा के साथ जीवन में खेलों का बहुत महत्व है । सर्वांगीण विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़चढ़कर भाग लेना चाहिए जो हमारे शारिरिक व मानसिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। छात्रा यस्मिता ने इस सफलता का श्रेय अपने कोच व विद्यालय स्टाफ को दिया जिन्होंने उसको लगातार प्रेरित करने का काम किया। इस अवसर पर मैनेजमेंट प्रबंधक बहादुर सिंह यादव, सचिव उपदेश यादव सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। मंच संचालन दलीप कुमार ने किया।