logo

50 रुपए के चक्कर में गवाएं 125000 रुपए

गाजियाबाद के खोड़ा से दिल्ली जाने के लिए एक युवती ने रैपिडो बुक की थी रैपिडो ऐप पर बताए गए रुपए से चालक ने 50रू ज्यादा की मांग की और चालक से बहस होने लगी चालक ने कहा कंपनी से बात करो युवक्ति ने इंटरनेट से रैपिडो का नंबर निकाल और फोन मिलाया फोन तो मिला नहीं कुछ देर के बाद एक कॉल आई जिसे उन्होंने रैपिडो कंपनी की तरफ से बताई गई उसने चालक की शिकायत करने के लिए ऐप डाउनलोड करने को कहा कर्मचारियों ने दूसरे नंबर से ऐप का लिंक भेज दिया लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया और कुछ समय के अंदर उनके खाते से 1लाख 25000 हजार रू निकल गए उन्होंने उसी नंबर पर कॉल किया जो कि अब वह नंबर बंद आ रहा था इसकी शिकायत खोड़ा थाने में की गई है।

28
2204 views