logo

सावधान रहें, सुरक्षित रहें

आज कल फ्राड और स्काम के तरह तरह के तरीके और हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। इसी संदर्भ में एक तरीका यह भी है कि आप के नाम पे सिम लेकर ग़ैर क़ानूनी कार्य अंजाम दिए जाते हैं, जिस में आप कहीं से भी लिप्त नहीं होते हैं और आप का नाम न चाहते हुए भी उससे जुड़ जाता है,इस लिए ऐसी गतिविधियों से खुद भी सावधान रहें और लोगों को भी सावधान रखें।
अब आप को यह जानने के लिए कि मेरे नाम पे कितने सिम चल रहे हैं,अब आप को करना यह करना है कि आप सरकार के इस लिंक
https://tafcop.sancharsaathi.
gov.in/telecomUser/
पे जायें और step by step जानकारी डाल कर अपके आधार से जितने सिम लिए गए हैं, सारी डेटेल मिल जाएं गी अब जो सिम आप के प्रयोग में नहीं है,उसे कौंसिल या डिलिट कर दें।

51
4521 views