logo

खैराही-भगौती शाहगंज मार्ग पानी में डूबा, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी


रिपोर्टर – अली रजवी सोनभद्र

सोनभद्र। कर्मा ब्लॉक के अन्तर्गत खैराही से भगौती शाहगंज जाने वाला मुख्य मार्ग भारी बारिश के चलते पानी के चपेट में आकर डूब गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह रास्ता पहले से ही कच्चा था और उस पर जगह-जगह गढ्ढे बने हुए थे।

पानी भर जाने से सड़क पूरी तरह से तालाब का रूप ले चुकी है, जिसके कारण ग्रामीणों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों और मरीजों को अस्पताल ले जाने में सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।

11
2027 views