logo

108 वाहन से लापरवाह चालको को हटाने की मांग

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित 108 एम्बुलेंस में इस समय जो चालक काम कर रहे है ।वह इतने सम्वेदन हीन हो गए हैं कि उन्हें किसी की परेशानी और मजबूरी नही दिखती है ।एम्बुलेन्स सही समय पर मरीज तक नही पहुचती और यदि आ जाती है तो चालक रास्ते मे ही उन्हें छोड़ देते हैं ।और मरीज रास्ते मे परेशान होता है या फिर निजी वाहन करके अपने घर तक पहुचता है ।अतः शासन और स्वस्थ विभाग को चाहिए कि ऐसे चालको पर कार्यवाही करें उन्हें हटाए ।

1
46 views