logo

घर - घर गणेश, माटी गणेश का प्रशिक्षण विकास खण्ड भगवानपुरा में सम्पन्न

घर घर गणेश माटी गणेश प्रशिक्षण
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
म. प्र.शासन द्वारा चलाई जा रहीं " मेरा गणेश माटी गणेश" के अंतर्गत विकास खंड भगवानपुरा में म. प्र.जन अभियान परिषद ब्लॉक समन्वयक श्री महेश कुमार खराडे सर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भगवानपुरा में माटी गणेश सिद्ध गणेश प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमे ब्लॉक समन्वयक द्वारा माटी गणेश की विशेषता बताई गई साथ ही आस्था और भक्ति को देश की माटी से जुड़े रखने की बात कहीं गई उसी प्रकार बीई ओ श्री सुमेरसिंह जाधव ने वर्तमान परिस्थिति को देखते हुएं माटी गणेश बनाकर घर में स्थापना करने हेतु बच्चों को प्रेरित किया नवांकुर संस्था नन्हेश्वर जन सेवा संस्थान भगवानपूरा, सद्स्य नगर विकास समिति, प्रस्फुटन समिति सदस्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे मास्टर ट्रेनर दिनेश महाजन, पप्पु गोपाल, आदि ने मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया साथ ही प्रथम 3 ग्रुप को गणेश बनाने पर 51/-51/- रुपए प्रोत्साहन स्वरूप ब्लॉक समन्वयक द्वारा दिए गए,,,,

4
108 views