logo

एक बार का एक कारण भी खराब हुई फसल चिंता मे अन्न दाता

चिंता में अन्नदाता अधिक वर्षा से किसानों की खरीफ की फसल हुई खराब
आर्थिक संकट में किसान

संवाददाता गजेंद्र सिंह दांगी

मप्र विदिशा कुरवाई तहसील अंतर्गत क्षेत्र में इस बार औसत से अधिक बारिश ने किसानों की खरीफ की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लगातार हो रही तेज व रिमझिम बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है। जिससे खड़ी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। किसानों के सामने अब गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।

फसलों को हुए भारी नुकसान के बाद किसानों ने सरकार से नुकसान का सर्वे करवाकर उचित मुआवजे की मांग की है। खेतों में लगातार पानी से गल गई फसलें बीते लगभग एक माह से जारी बारिश ने खरीफ सीजन की लगभग सभी फसलों, जैसे सोयाबीन उड़द, मूंग, तिलहन और मक्का को बुरी तरह प्रभावित किया है। खेतों में लगातार पानी भरा रहने से फसलें गलकर खराब हो चुकी हैं। इस स्थिति ने किसानों में गहरी निराशा और चिंता

2
107 views