logo

सीधी जिले में सरपंच, सचिव, वाल्व ऑपरेटर की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन।

सरपंच, सचिव, वाल्व ऑपरेटर की एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

सीधी - मध्य प्रदेश जल निगम पीआईयू सीधी के द्वारा मझौली ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना अंतर्गत आज दिनांक 22-08-2025 को जनपद पंचायत मझौली के 18 ग्राम पंचायतों के 25 ग्रामों के लिए पंचायत दर्पण पोर्टल के माध्यम से जलकर भुगतान हेतु प्रशिक्षण, वाल्व ऑपरेटर के दायित्व एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के पदेन सरपंच सचिव,जनपद पंचायत के सभाकक्ष में जनपद पंचायत मझौली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता एवं महाप्रबंधक जल निगम के निर्देशन में आयोजित की गई।

बैठक में ग्राम पंचायत, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति के सरपंच,सचिव, वाल्वमैन को प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में पीआईयू कार्यालय से महाप्रबंधक जल निगम , प्रबंधक जनसहभागिता, एसक्यूसी टीम द्वारा उपस्थित सचिवों को अपनी-अपनी पंचायतों में जलकर राशि वसूली, पंचायत दर्पण पोर्टल द्वारा जल निगम को बल्क जल प्रभार राशि के रूप में जमा कराने सहित पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से संचालन-संधारण एवं प्रबंधन के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि सरपंच सचिव पेयजल का समुचित प्रयोग, पेय जल व्यर्थ न करने एवं जलकर राशि का भुगतान नियमित रूप से समय पर करने एवं ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति की नियमित बैठक का आयोजन एवं योजना के संचालन में सहयोग प्रदान करें।

5
185 views