logo

आर्य समाज पाली के मंत्री विजयराज आर्य को पुत्री की मृत्यु का शोक

आर्य समाज पाली के मंत्री विजयराज आर्य को पुत्री की मृत्यु का शोक।

पाली शुक्रवार 22 अगस्त। बाक्सिग में राष्ट्रीय पदक विजेता एवं पूर्व बाक्सीग कोच तथा वर्तमान में आर्य समाज पाली के मंत्री एवं श्री ऋतमानन्द गुरू कुल विज्ञान आश्रम न्यास के न्यासी समाज सेवक विजयराज आर्य की पुत्री मंजू देवी सीरवी (धर्मपत्नी श्री विनोद जी काग जाणूदा) का दिनांक 20 अगस्त 2025 को आकस्मिक निधन हो गया है। निधन का समाचार जानकर आर्य समाज एवं आर्य वीर दल सहित आर्य जगत में में शोक व्याप्त हो गया ।

आर्य समाज पाली में संरक्षक मोहनलाल आर्य, शिवराम प्रजापत, की अध्यक्षता में आज शोक सभा आयोजित की गई जिसमें ईश्वर स्तुति प्रार्थना उपासना के बाद दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत मंजू देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रधान मगाराम आर्य, पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोड़ा, कोषाध्यक्ष चन्द्राराम प्रजापत, वरिष्ठ सदस्य, ज्ञानाराम आर्य, सोहनलाल आर्य, पुनमचन्द वैष्णव, कुन्दन चौहान, कानाराम आर्य, फेपसिह राजपुरोहित एवं प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य सहित कई जने मोजूद रहे।

इसी प्रकार आज आर्य वीर दल में भी शोक सभा संरक्षक धनराज आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभा में शोक प्रस्ताव पारित कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर हंस, उपाध्यक्ष देवेन्द्र मेवाडा, सचिव हनुमान आर्य, कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत, वरिष्ठ सदस्य गणपत भदोरियां, पुखराज शर्मा, भंवर गौरी, राकेश सोनी, विष्णु बंजारा, विनोद सिंह तोमर, पारस मेवाडा, कुशल देवड़ा, मुकेश देवड़ा, रामचन्द्र भट्ट, राहुल तेजी, शाखा संचालक भरत कुमावत, शाखा नायक भरतवीर सिंह, रीकू पंवार, हनुमान सिंह, मनीष प्रजापत एवं कई आर्य वीर वीरांगनाएं मोजूद रहे।

#आर्य_समाज_पाली
#आर्य_वीर_दल_पाली
#शोक_सन्देश #शोक_संवेदना
#श्रद्धांजलि_सभा

47
129 views