
गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखा रवाना किया
कार्यक्रम मे विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक संगठनों ने लिया भाग
वारिस अली..
गया-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव, मंडल यात्री सुविधा समिति सदस्य बबल कश्यप, सांसद प्रतिनिधि अशोक सिंह, नगर परिषद के मुख्य पार्षद शशि कुमारी, धनंजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर शुक्रवार को रवाना किया। निर्धारित समय से एक घंटा पांच मिनट विलंब से ट्रेन डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इस दौरान रेलवे द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमे वंदे मातरम समेत राष्ट्र गीत, नृत्य गीत समेत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर डीएमएम सुधीर प्रसाद सिंह ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानंत्री मंत्री के नेतृत्व में देश के विभिन्न क्षेत्रों में विकास हो रहा है। तुलनात्मक दृष्टि से 2014 से अभी तक देश में चहुमुखी विकास हुआ है। रेल वैगन कारखाना निर्माण मेरी प्रथम प्राथमिकता है। कार्यक्रम में सहायक वाणिज्य प्रबंधक (सामन्य) आर के सिन्हा, सीटीआई निलेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार सिंह, रेल यूनियन के अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान, आरपीएफ निरीक्षक बृजेश कुमार, अभिनव कला संगम अध्यक्ष कमलेश कुमार, कुंवर राणा सामाजिक कल्याण संस्थान अध्यक्ष सिमल सिंह समेत कई अधिकारी और जन प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
फोटो -- अमृत महोत्सव का हरि झंडी दिखाते पूर्व विधायक ई सत्यनारायण यादव