logo

मानिकपुर पुलिस को बड़ी सफलता,पांच मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार

मानिकपुर पुलिस को बड़ी सफलता,पांच मादक पदार्थों के तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के खिलाफ मानिकपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बृहस्पतिवार की रात लगभग 2 बजे मुखबिर की शिनाख्त पर थाना प्रभारी दीप नारायण अपने सहयोगियों उप निरीक्षक संतोष यादव,उप निरीक्षक मनोज पांडेय और अन्य साथियों के साथ मुन्दीपुर राजेश मिश्रा के घर के पास पहुंच गए ।घेरेबंदी करके तस्करों को पकड़ लिया।जहां पर 5 तस्करों के साथ पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थों को कब्जे में ले लिया। पकड़े गए अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल उम्र 54 वर्ष, हीरा सिंह पुत्र स्वर्गीय जगदीश सिंह उम्र 55 वर्ष, सरवर अली पुत्र मोहम्मद खान उम्र 28 वर्ष अनुराग तिवारी पुत्र राजकुमार तिवारी उम्र 45 वर्ष निवासीगण पुरवा थाना जिला उन्नाव और मोहम्मद दाऊद खान पुत्र कमरुद्दीन उम्र 36 वर्ष थाना सरायमीर जनपद उन्नाव के रहने वाले हैं। इनके पास से एक ऑटो कार जिसका नंबर यूपी 78 बीएफ 6882 के साथ 7 किलो 175 ग्राम अवैध गांजा, 36 ग्राम स्मैक 16 ग्राम चरस बरामद हुई। थाना प्रभारी दीप नारायण ने बताया कि सभी पांचो अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया है। साथ ही मुख्य अभियुक्त राजेश मिश्रा को जल्द ही गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

6
271 views