logo

आज सेंटर govt की तरफ से लगाए गए कैंप को रोकने के लिए कल से लगातार गिरफ्तारी के रोष प्रदर्शन करते आज सीएम भगवंत मान का पुतला बीजेपी वर्कर द्वारा फूंका गया ।

आज लुधियाना के देहाती जिला प्रधान गगनदीप सिंह सनी जी की अगवाई में आज लुधियाना के धान्द्रा रोड के पास जैन मंदिर चौक में सीएम भगवंत मान जी का पुतला फूंका बीते दिन मे स्टेट सरकार द्वारा सेंटर सरकार की तरफ से प्रदान की जाने वाली स्कीमें आम जनता तक पहुंचाने से रोकते हुए लगातार बीजेपी वर्कर, पद अधिकारीओ को गिरफ्तार किया बिना किसी कारण पुलिस स्टेशन में रखा गया लगातार धरना प्रदर्शन, दबाव के कारण छोड़ा गया जिस का रोष जगह जगह आज पुतला फूंक के किया गया।

6
948 views