
अचलीपुर अतरौलिया निवासी सम्पत्ति विवाद में सगी मां का हत्यारा 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार
AIMA NEWS AZAMGARH (ओमप्रकाश सिंह): आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र में पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में अपनी मां की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
यह घटना 21 अगस्त, 2025 की है, जब प्रवीण कुमार पाण्डेय ने अतरौलिया थाने में अपने भाई प्रवण कुमार पाण्डेय उर्फ मनीष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। प्रवीण ने बताया कि उनके भाई प्रवण ने पारिवारिक और मकान के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े में अपनी मां विजयकान्ति देवी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में विजयकान्ति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं और बाद में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्रवण कुमार पाण्डेय के खिलाफ मु0अ0सं0 0268/25 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज किया।
गिरफ्तारी और बरामदगी
आज, 22 अगस्त, 2025 को अतरौलिया के थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र और उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर, टीम ने सुबह करीब 8 बजे सौ शैय्या अस्पताल तिराहे के पास से आरोपी प्रवण कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई एक कुल्हाड़ी भी बरामद की। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रवण का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें उसके खिलाफ मु0अ0सं0 0095/23 धारा 323/504/506 भादवि व 3(1)द,ध, 3(2)(va) SC/ST Act के तहत मामला दर्ज है। आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।