logo

सीतापुर क्षेत्र में नहीं थम रहीं यूकेलिप्टस के पेड़ों की अवैध तस्करी,बिना परमिशन इसकी कटाई और दीगर राज्यों में बिक्री जोरों पर,आखिर कब लगेगा इस पर अंकुश,बड़ा सवाल...???

सरगुजा/सीतापुर:- सरगुजा जिले के सीतापुर सहित अलग-अलग इलाकों में यूकेलिप्टस और सेमर के पेड़ों की अवैध कटाई और इसका परिवहन जोरो पर है।

आपको बता दें कि आज सीतापुर नगर पंचायत इलाकें में यूकेलिप्टस के पेड़ों की बिना अनुमति अवैध कटाई और इसकी परिवहन किए जाने की सूचना मिलने पर तत्काल सीतापुर नायब तहसीलदार तुषार मानिक ने छापेमार कारवाई करते हुए उरांवपारा और पुरानी बस्ती सड़क किनारे स्थित मैदान से तकरीबन 03 नग यूकेलिप्टस पेड़ की लकड़ियों को जप्त किया है।

वहीं इस दौरान मौके पर पहुंचे सीतापुर नायब तहसीलदार तुषार मानिक की गाड़ी को देखकर इसकी तस्करी कर रहें तस्कर के सहयोगी मौके से फरार हो गए जहां मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार ने इसकी जानकारी ली तो उन्हें पता चला कि बिना प्रशासन के अनुमति बिना ही यूकेलिप्ट्स पेड़ो की अवैध कटाई और परिवहन शम्मी और रामू यादव नामक तस्करों द्वारा किया जा रहा था जबकि इसे लोड किसी अन्य तस्कर के द्वारा किया जा रहा था।

वहीं इधर नायब तहसीलदार और पटवारी ने पंचनामा तैयार करते हुए यूके लिपटस की लकड़ी को जप्त करते हुए उसके ही मालिक सुदीप पैंकरा को सुपर्द करते हुए पूरे मामले में आगे की जांच और कारवाई शुरू कर दी है।

विदित हो कि सीतापुर इलाकें में यूकेलिप्टस और सेमर पेड़ो की तस्करी जोरो पर है जहां तस्कर प्रशासन के बिना अनुमति के ही किसानों को अपने झांसे में लेकर औने-पौने दामों पर इसका सौदा कर इसकी कटाई कर इसे उत्तरप्रदेश सहित अन्य दीगर राज्यों में बेच रहें है,वहीं इधर प्रशासन ऐसे तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कर रहीं है ताकि इसकी तस्करी पर अंकुश लगाया जा सकें।

127
2339 views