श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल पैगांव द्वारा तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता
श्री नागाजी महाराज युवा मण्डल पैगांव मथुरा द्वारा तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता।
गांव पैगाँव में श्री नागाजी महाराज युवा मंडल की ओर से चतुर्थ तहसील स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें छाता व नंदगांव ब्लॉक के सभी विद्यालयों (यूपी बोर्ड एवं सीबीएसई) के कक्षा 5, 6, 7 व 8 के छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे। आयोजक मंडल के अनुसार प्रतियोगिता हेतु आवेदन 16 अगस्त से शुरू हो चुके हैं।
पंजीकरण शुल्क 30 निर्धारित किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इसके साथ ही अन्य 30 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों में देव रावत, चंद्रपाल शर्मा, मेघश्याम, अमित सैनी, मनोज, योगेश रावत एवं दीपक रावत सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।