
दरभंगा और बहादुरपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के लिए डीईओ द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक
दरभंगा, 22 अगस्त, 2025 :- आगामी बिहार
विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की अंतर्गत दरभंगा और बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन के सफल संचालन के लिए समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।
उल्लेखनीय हैकी दरभंगा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 354 तथा सेक्टर का अधिकारी 42 प्रतिनियुक्त किए गए हैं। बहादुरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 361 है और सेक्टर पर अधिकारियों की संख्या 35 है।
बैठक में 83-दरभंगा एवं 85-बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाची पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी तथा संबंधित थाना अध्यक्षगण उपस्थित थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी दरभंगा में सभी थाना अध्यक्षों से सभी मतदान केंद्रों की स्थिति एवं मतदान भवनों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया। इसकेअलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी थाना अध्यक्ष से सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बारी बारी से कॉल77 सेक्टर पदाधिकारी से एक मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, मतदान भवन, मतदान केंद्रों की संख्या, मतदान केंद्रों का मानचित्र , पेयजल ,बिजली, रैम और मतदान केंद्रों तक आने-जाने में समय तथा संपर्क पथो के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया और बेहतर ढंग से कार्यों को क्रियान्वयन के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन से पूर्व सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर और मतदाताओं के लिए सभी आवश्यक आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। बैठक में विशेष रूप से सेक्टर पदाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन,रूट मैप तैयार करना,शौचालय,स्वच्छ पेयजल, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प की व्यवस्था,पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, पहुंच पथ की स्थिति इत्यादि बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कौशल कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं,वहां व्यवस्था करें। उन्होंने सभी सेक्टर पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का मैप तैयार कर लेने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि जिस मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं है,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समन्वय स्थापित कर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया।*साथ ही एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र पर जाने में कितना समय लगता है,का भी सत्यापन कर लेने को कहा। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करने तथा निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध ढंग से सभी तैयारियाँ पूर्ण करने को कहा। बैठक में सहायक समाहर्ता के परीक्षित, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच राकेश कुमार,उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे।