logo

ब्लॉक तलवाड़ा उ मा वि प्राचार्य संस्था प्रधान वाक्पीठ संपन्न

कुपड़ा: ब्लॉक स्तरीय उ मा वि संस्थाप्रधान वाक्पीठ के दूसरे दिन प्रथम सत्र में विनोद त्रिवेदी विभागीय निर्देश विद्यालय नियमों की जानकारी ,कुलदीप शुक्ल ने SNA,पे मैनेजर पर राजेश मेहता ने अवकाश नियमों, विजय कृष्ण वैष्णव ने पी एम श्री स्कूल अवधारणा उद्देश्य हेमंत भट्ट RP ने प्रबल कार्यक्रम,संदीप त्रिवेदी ने जमना लाल खराड़ी ने प्रशासकीय उद्बोधन दिया ,समापन समारोह कार्यक्रम गजराज सिंह संवायत के मुख्यातिथि में cbeo रघुनंदन वर्मा की अध्यक्षता,पूर्व सीडीओ महेंद्र त्रिवेदी के विशिष्ट अतिथि में प्रारंभ हुआ मुख्य अतिथि गजराज सिंह ने सभी संस्था प्रधानों को समय पर विद्यालय से जुड़ी समस्या समाधान करने विद्यालय में यदि कोई असामाजिक तत्व परेशान करे तो हरसंभव मदद करने,बच्चो को संस्कारवान बनाने मार्गदर्शन दिया ।cbeo रघुनंदन वर्मा ने प्राचार्य को समय पर उपस्थित होने स्टाफ को समय पर उपस्थित होने पाबंद करने , विद्यालय विकास, छात्र मद का उपयोग करने,जिओ टैगिंग करने,महेंद्र त्रिवेदी ने गौ परीक्षा में पंजीयन कराने , पर्यावरण क्विज शिक्षकों छात्रों को हल करने की बात करें कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन लोकेश तेरी ने किया कार्यक्रम का संचालन विजय कृष्णा वैष्णव ने किया।

7
727 views