logo

श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला का शिक्षा के क्षैत्र में पाठ्य सामग्री वितरण का महाअभियान।

श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला का शिक्षा के क्षैत्र में पाठ्य सामग्री वितरण का महाअभियान।

शुक्रवार 22 अगस्त। श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति संपूर्ण पाली जिला द्वारा शिक्षा के क्षैत्र में पाठ्य सामग्री वितरण का महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जांगिड़ समाज के विद्यार्थियों के लिए निर्धारित थीम- "जांगिड समाज पढेगा, तो आगे बढ़ेगा" और "शिक्षित बनो, सशक्त बनो" के तहत दो प्रकार की पाठ्य सामग्री के कीट बनाकर समाज के हर विद्यार्थी को सम प्रतिभा मानकर उनको शिक्षण सामग्री का किट प्रतिभा पुरस्कार स्वरूप भेंट करके अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के संयोजक भंवरलाल गुगरिया दुड़ौड़ ने बताया कि कार्यक्रम के लाभार्थी भामाशाह भंवरलाल आसदेव हिंगोला कला द्वारा कक्षा एक से पांच तक और कक्षा छह से उच्च शिक्षा तक पाठ्य सामग्री के किट उपलब्ध करवाकर वितरण करवाने की व्यवस्था की गई हैं। वितरण कार्यक्रम के साथ साथ अध्यनरत प्रत्येक विद्यार्थी का पंजीयन भी किया जा रहा है। अब तक 1600 विद्यार्थियों का पंजीयन कर शिक्षण सामग्री का वितरण किया जा चुका है।

जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली के इस महाअभियान की अखिल भारतीय स्तर पर महासभा की प्रदेश सभाओं, जिला सभाओं और तहसील सभाओं के पदाधिकारीयो और महासभा के लाखों सदस्यों द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है। सामग्री वितरण के लिए पाली जिले की हर ग्राम पंचायत स्तर और प्रत्येक गांव में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो जिला मुख्यालय से अपनी मांग अनुरूप पाठ्य सामग्री प्राप्त कर विधार्थी के घर पहुंचकर सम्मान वितरण कर रहे हैं।

कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचंद्र पिड़वा के नैतृत्व में विश्वकर्मा महिला मण्डल, जांगिड ब्राह्मण नवयुवक मण्डल के सदस्य मधुसूदन बूढ़ल, पारसमल बूढ़ल, अयोध्या देवी, राजरानी देवी, राजेश सोमरवाल, सूर्यप्रकाश इंद्राणिया, रमेश नागल, राधा किशन किंजा, एडवोकेट दिलीप बूढ़ल, रमेश कुमार सुथार रोहट, हनुमान रालडियां, मोहनलाल रानी, अशोक,भावेश आदि का सहयोग कर रहे है।

36
832 views