चकलवंशी उन्नाव: कार और ऑटो रिक्शा में जोरदार भिडंत दो महिलाऐं घायल अस्पताल रेफर
थाना कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव हरदोई मार्ग पर सफीपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने पीछे से ऑटो रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दी जिस ऑटो रिक्शा के पड़खच्चे उड़ गए रिक्सा मे दो महिलाएं सवार थी जो गंभीर रूप से घायल हो गई जबकि दोनों वाहनों के चलाक बाल- बाल बच गए ।स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर अस्पताल भेजा।यह मामला थाना कोतवाली सफीपुर क्षेत्र के चकलवंशी के निकट भिनकीपुर का है। जो सफीपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने ऑटो रिक्शा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी ऑटो रिक्शा खाई में जाकर पलट गया उसमें दो महिलाएं सवार थी✍️✍️✍️ खबर AIMA MEDIA मलखान रावत जिला संवाददाता उन्नाव