logo

मरवाड़ियों द्वारा गो बैक अभियान की घोर निंदा

"मारवाड़ी गो बैक" अभियान की कड़े शब्दों में निंदा करते है
सामाजिक एकता को तोड़ने और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास है
मारवाड़ी समुदाय तेलंगाना की अर्थव्यवस्था और संस्कृति का अभिन्न अंग है
हम सभी समुदायों के बीच सौहार्द और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं"
तेलंगाना में चल रहे ‘Marwari Go Back’ जैसे अभियानों का कड़ा विरोध करता हूँ।
मारवाड़ी समाज ने हमेशा मेहनत, ईमानदारी और व्यापारिक निष्ठा से राष्ट्र की प्रगति में योगदान दिया है। किसी भी समाज के विरुद्ध भेदभाव न तो संविधानसम्मत है और न ही भारतीय संस्कृति के अनुरूप।

हम सबका धर्म है कि भाईचारे और सद्भाव को मजबूत करें।मैं आप सबसे निवेदन करता हूँ कि नफरत फैलाने वाले ऐसे आंदोलनों का बहिष्कार करें और एकता का साथ दें।
🚩 भारत एक है, मारवाड़ी समाज भारत का अभिन्न हिस्सा है।

— सुरेन्द्रसिंह बारवा
मरवाडी समाज पाली, जालौर, बाली, घाणेराव

39
2169 views