श्रद्धेय राकेश कुमार पुष्कर बने भीम युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष
श्रद्धेय राकेश कुमार पुष्कर बने भीम युवा आर्मी के जिला अध्यक्ष
बदायूँ, 22 अगस्त 2025 –
बहुजन समाज के सामाजिक उत्थान एवं संगठन को मजबूत बनाने के उद्देश्य से भीम युवा आर्मी भारत एकता मिशन ने बदायूँ जनपद से श्रद्धेय राकेश कुमार पुष्कर जी को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है।
संस्था के संस्थापक/मुख्य प्रभारी मा. सुधीर बौद्ध सुकाबा जी के आदेशानुसार राष्ट्रीय सचिव मा. सुरेश चंद आंबेडकर जी के हस्ताक्षर से जारी नियुक्ति पत्र में राकेश कुमार पुष्कर जी पर भरोसा जताते हुए कहा गया है कि वे बहुजन समाज, दलितों, पिछड़ों एवं वंचितों के हक और अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाएँगे।
इस अवसर पर संगठन पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और आशा व्यक्त की कि वे अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन कर समाज में भाईचारे और एकता को मजबूत करेंगे।