logo

लापरवाह और भ्रष्ट हुए राउरकेला जंक्शन के रेल कर्मचारी

चक्रधरपुर रेल मंड़ल अंतर्गत आनेवाले राउरकेला जंक्शन दूसरे दिन भी मीडिया की सुर्खियो में रही। एक दिन पहले ट्रेन पकड़ने के दौरान भाग दौड़ में एक यात्री प्लेटफार्म पर गिर कर काल के गाल में समा गया। वही दूसरे दिन पार्सल कलर्क ध
द्वारा एक व्यक्ति से रिश्वत लेने का मामला राउरकेला की मीडिया में सूर्खियों पर रही। यह खबर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है।
मीडिया खबरों की माने तो राउरकेला जंक्सन में कार्यरत पार्सल कलर्क राजीव रंजन यादव एक व्यक्ति से जो जेनरेटर लगेज करा रहा था ,7200 रूपये की रिश्वत लेते विजिलेंन्स के हत्थे चढा़।
एक मामला कुछ दिन पहले राउरकेला जंक्सन के पार्किग में घटी थी जहाँ एक व्यक्ति पर फाटक गिर पड़ा था ,जिससे वह घायल हो गया। ये सभी बाते इस बात की ओर इसारा कर रही है कि इस रेलवे स्टेशन में कार्यरत कर्मचारी लापरवाह और भ्रष्टाचारी हो गए है।

9
632 views