जय जय श्री राम
गुरु बिना गति नहीं...गुरुनाम लेना क्यूँ जरूरी है...कहते है कि जब आखिरी समय आता है इस संसार रूपी भवसागर से पार लगाने के लिए आपके गुरु महाराज जी ही आपको लेने आते है जिससे कि आपकी आत्मा परमात्मा में लीन हो जाती है...इसलिए समय पर गुरुनाम ले लेना चाइये...जीवन झूठ है लेकिन मृत्यु तो एक अटल सत्य है...और इस संसार से आपको आपके गुरु देव ही पार लगा सकते है...कोई और दूसरा नहीं...🙏सभी राम नाम का सिमरन करतें रहेबोलो राम राम राम 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿