logo

लड़की को दोष देने या गाली देने से कुछ नहीं होगा और ना ही कोई बदलाव हो सकता है। मनोवैज्ञानिक कारण को समझना चाहिए। 👉�

लड़की को दोष देने या गाली देने से कुछ नहीं होगा और ना ही कोई बदलाव हो सकता है।
मनोवैज्ञानिक कारण को समझना चाहिए।

👉👉 लड़की को दोष देकर सामाजिक सम्मान प्रतिष्ठा बनाना बहुत आसान है, क्योंकि लोग उतावलेपन या भावुकता में निर्णय लेते हैं। लड़की ने अपराध किया, ये सबको दिखाई दे रहा है, लेकिन क्यों किया? ये समझने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है? किताबों को रटकर IAS/PCS Officers या वकील/ जज तो लोग बन गए है लेकिन मानसिक और भावनात्मक बदलाव के कारण पर कोई भी विचार नहीं कर रहा है। क्योंकि ये समाज सामाजिक दिखावा झूठी शान प्रतिष्ठा जैसे मनोविकार से ग्रस्त हो चुके हैं। इसलिए, किसी में सच बोलने का साहस नहीं है।

👉👉 इस मामले में पूरी तरह माता पिता का दोष है, जो इसकी जबरदस्ती शादी कर रहे थे, इसे पढ़ने से रोक रहे थे, इसीलिए इसने ऐसा अपराधिक कदम उठाया है। लोग माता-पिता को दोष नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें सामाजिक भय होता है कि उनका सामाजिक सम्मान कम ना हो जाय। सबकुछ माता-पिता/अभिभावक के व्यवहार और उनके द्वारा दिए गए संस्कार पर निर्भर करता है। बच्चे की गलती तभी मानी जा सकती है जब वह गर्भ से जन्म लेते ही सारी हरकते करता हो। मां के गर्भ में भी बच्चे की Mind Programming होती है। 4 से 5 महीने के गर्भ में भ्रूण का मानसिक विकास होना शुरू हो जाता है। मां के सोच विचार, व्यवहार सबकुछ गर्भ से ही असर पड़ता है।

👉👉 समाज में, 30% से अधिक माता-पिता/अभिभावक Mental health Problems से ग्रस्त होकर Toxic Parents हो चुके है और अपने बच्चों का मानसिक और भावनात्मक शोषण कर रहे हैं, जिसका दुष्प्रभाव प्रत्यक्ष रूप से समाज में दिखाई दे रहा है। मनोवैज्ञानिक शिक्षा से वंचित होने के कारण माता-पिता को कोई दोष नहीं दे रहा है और माता-पिता के दुर्व्यवहार को सुधारने की कोशिश नहीं की जा रही है।

👉👉 अधिकतर माता-पिता/अभिभावक तनाव, चिन्ता, Dipression, Overthinking, Social Phobia, झूठी शान प्रतिष्ठा दिखावा जैसे मनोवैज्ञानिक मनोविकार से जूझ रहे हैं। Toxic Parents के कारण और Abnormal Behaviour को Google पर Search करके पढ़ा जा सकता है या नजदीकी Psychologist से Toxic Parents के लक्षणों की जानकारी लिया जा सकता है। जिसका बुरा प्रभाव बच्चों पर पड़ रहा है।

👉👉 इस लड़की का उद्देश्य पुलिस को परेशान करना नहीं था बल्कि घर वालो से दूर रहना था, क्योंकि इसके माता-पिता Toxic Parents है। बिना सोचे समझे किसी को चरित्रहीन नहीं कहा जा सकता है। पारिवारिक कलह या किसी के टॉर्चर करने से ऐसी मानसिक स्थिति हो सकती है। जो इस लड़की के साथ हुआ है।

👉👉 लोग इस लड़की को इसलिए गालियां दे रहे हैं क्योंकि समाज में अधिकतर लोगों की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है, लोग सिर्फ गालियां देकर या अशब्द बोलकर अपना दुःख और गुस्सा बाहर निकाल रहे है, जो अन्य कारण से परेशान है। एक मानसिक स्वस्थ व्यक्ति मनोवैज्ञानिक कारण को समझने की कोशिश करता है।

👉👉 अगर पुलिस का समय बर्बाद हुआ है तो इसके माता-पिता/ अभिभावक द्वारा जबरन शादी तय करने से हुआ है। इनके माता पिता अभिभावक अपराधी है, क्योंकि उनके जबरन शादी तय करने से परेशान होकर इस लड़की ने यह कदम उठाया है। अगर लड़की अपराधी है, तो इससे पहले इसके माता-पिता/ अभिभावक अपराधी है, माता-पिता को सजा मिलनी चाहिए।

👉👉 इस समाज के माता-पिता/ अभिभावक को Child Psychology and Parenting शिक्षा की बहुत जरूरत है क्योंकि Toxic Parents/ माता-पिता/ अभिभावक के दुर्व्यवहार से बच्चों की मानसिक और भावनात्मक स्थिति खराब हो रहा है। बच्चे भागकर शादी कर रहे है या माता-पिता को वृद्धा आश्रम छोड़ रहे है या माता-पिता से अलग रह रहे है। सबकुछ माता-पिता/ अभिभावक के बच्चों के प्रति भावनात्मक व्यवहार और उनकी सोच-विचार पर निर्भर करता है।

33
7969 views