logo

सोशल मीडिया पर अपशब्द बोलना पड़ा भारी स्कूल संचालिका ने युवक के ऊपर 20 लख रुपए का दावा ठोका

सातलखेड़ी (कोटा) – ग्राम पंचायत सातलखेड़ी में स्थित स्वामी दयानंद सरस्वती स्कूल की संचालिका अर्चना शर्मा, पत्नी कमलेश शर्मा ने एक युवक दीपक बैरवा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। संचालिका का कहना है कि दीपक बैरवा लगातार स्कूल प्रबंधन को बदनाम करने, झूठे आरोप लगाने, विवाद करने और पैसों की मांग कर ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सातलखेड़ी निवासी दीपक बैरवा लंबे समय से स्कूल में आकर शिक्षकों और प्रबंधन से विवाद कर रहा था। आरोप है कि वह अभद्र भाषा का प्रयोग करता, गाली-गलौच करता और स्कूल की छवि ख़राब करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर गलत व भ्रामक संदेश फैलाता था।अर्चना शर्मा ने बताया कि सातलखेड़ी मे कई वर्षा से स्कूल मे बच्चो को अच्छी शिक्षा प्राप्त करा रहा हैं इस कारण स्कूल की क्षेत्र में एक अलग पहचान बन चुकी है। लेकिन दीपक बैरवा स्कूल की छवि खराब करने और ब्लैकमेलिंग के इरादे से ₹5,000 की मांग कर चुका है। उन्होंने बताया कि घटना की शिकायत सुकेत पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है, साथ ही दीपक बैरवा को ₹20,00,000 की मानहानि का लीगल नोटिस भी भेजा गया है। नोटिस में साफ कहा गया है कि यदि दीपक बैरवा अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*संचालिका अर्चना शर्मा ने कहा*,
"हम किसी भी तरह के दबाव में झुकने वाले नहीं हैं। कानून पर पूरा भरोसा है और हम न्याय की लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ेंगे।" उन्होंने आमजन और अभिभावकों से भी अपील की है कि दीपक बैरवा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग या अफवाह में सहयोग न करें।

ए एस आई शिवदयाल शर्मा ने बताया कि शिकायत कर्ता की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद आरोपों की सत्यता के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

272
7849 views