logo

सिल्ली के बंता,मांझ टोला में Rk Gp आर्ट के द्वारा बनायें गए गणेश लक्ष्मी कि मूर्ति अन्य राज्यों में मचा रही धूम...

सिल्ली के बंता मांझ टोला में Rk Gp आर्ट के द्वारा बनायें गए गणेश लक्ष्मी कि बनाई गई मूर्ति कि अन्य राज्यों में भारी मांग गणेश प्रजापति, रमेश प्रजापति दोनों भाई द्वारा 40कुशल कारीगर के द्वारा गणेश लक्ष्मी, दिया, कुबेर, बजरंगबली, राम दरबार, दुर्गा माँ, सरस्वती माँ कि मूर्ति बनाई जाती है मूर्ति को बनाने के लिए गंगा मिट्टी, चिटा माटी का प्रयोग किया जाता है Rk, Gp आर्ट को 1981 से दोनों भाई ने मिलकर शुरू किया इनके गुरु स्वर्गीय अभिमन्यु प्रजापति ने मूर्ति बनाने कि कला को सिखाया फिर कोलकाता जा कर दोनों भाई 8 साल रह कर बारीकी से सीखा आज इनके द्वारा बनाई गई मूर्ति उचित दाम पर मिलती है और मूर्ति देखने से प्रतीत होता है कि अब जाग उठेगी अन्य राज्यों से बहुत मांग है

15
833 views