logo

Bank Minimum Balance Rule : बैंक एकाउंट में मिनिमम पैसा रखने को लेकर RBI का नया नियम लागू बरना कटेगा इतना चार्ज । Augus

Bank Minimum Balance Rule : बैंक एकाउंट में मिनिमम पैसा रखने को लेकर RBI का नया नियम लागू बरना कटेगा इतना चार्ज ।
August 21, 2025 by Piyush Singh
आरबीआई के द्वारा बैंक में मिनिमम बैलेंस रखने को लेकर नया नियम को लागू किया गया है अगर आप लोग भी किसी भी बैंक में खाता है तो मिनिमम बैलेंस को लेकर आरबीआई के नए नियम के अनुसार आपके खाते में इतना पैसा होना जरूरी है वरना आपका खाता भी बंद हो सकता है लेनदेन की प्रक्रिया में रुकावट आ सकती है आईए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से कितना पैसा आपको मिनिमम अपने खाते में रख पाएंगे सेविंग अकाउंट वाले के लिए जाना और भी जरूरी होगा !

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया खाते में मिनिमम बैलेंस को लेकर 12 बदलाव किया है अगर ग्राहक के बैंक अकाउंट इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपको मिनिमम बैलेंस कितना देना होगा वरना आपके साथ पेनल्टी भी लग सकता है जो खाता निष्क्रिय हो चुके हम खातों में शामिल किए गए 2 साल से अधिक तक कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं किया गया है उन खातों को बैंक बंद किया जाएगा ।

मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए ?
आइसीआइसीआइ बैंक के द्वारा बचत खाता धारकों के लिए न्यूनतम बैलेंस की लिमिट सीधे 10000 से बढ़कर ₹50000 कर दिया गया है यानी आप मेट्रो सिटी या किसी बड़ा सिटी में आईसीआईसीआई में बचत खाता अगर आपको खोला गया है तो हर समय आपके खाते में बचाया जाए पर रखना जरूरी होगा यह नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो गया है पहले या ₹10000 बैलेंस रखने का नियम लागू था लेकिन इसे बढ़करा 50000 कर दिया गया है वहीं ।

वहीं पंजाब नेशनल बैंक एसबीआई बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा में बैलेंस की शर्तें ज्यादा आसान है या इन बैंकों में मिनिमम ₹1000 रखने की शर्तें लागू है तो वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जनधन योजना की ओर से खोदे जाने वाले एवं छोटे कोऑपरेटिव रीजनल ग्रामीण बैंकों में जीरो रुपए रखने की नियम है यानी आपको पैसे रखने की कोई जरूरत नहीं है

आरबीआई के नए नियम क्या कहता है
आरबीआई के नए नियम के अनुसार बैंक खाते में मिनिमम बैलेंस कम होने पर खाता नेगेटिव हो जाता है और वही जब ग्राहक पैसे डालते हैं तो बैंक की ओर से पेनाल्टी पैसे काटे जाते हैं मान लीजिए किसी बैंक में मिनिमम बैलेंस न रखने पर हजार रुपए की पेनल्टी लग गई है तो अकाउंट में जैसे ही आप 5000 डालेंगे तो आपका ₹1000 कट जाएगा ग्राहक को ₹4000 वापस दे दिया जाएगा इस तरह पेनल्टी बैंकों के द्वारा लगाया जाता है

मिनिमम बैलेंस के कारण वसूल 22,044 करोड़
साल 2018 के बाद से बैंकों में गवर्नमेंट बैंक एवं प्राइवेट बैंक के खाते से मिनिमम बैलेंस नहीं होने के कारण एवं एडिशनल एटीएम चार्ज एसएमएस सर्विस चार्ज के नाम पर 2018 के बाद से 5 वर्षों में लगभग 3587 करोड़ रूपया पेनल्टी के नाम पर वसूला गया है सरकार की ओर से संसद में जानकारी दी है 2018 के बाद बैंकों में मैन्युअल बैलेंस नहीं मेंटेन करने वाले को 2200044.04 करोड़ के वसूली की है वही एटीएम खाता में फिक्स फ्री ट्रांजैक्शन के अलावा तेरी ट्रांजैक्शन करने पर 8289.32 करोड रुपए की वसूली किया गया है वही एसएमएस सर्विसेज उपलब्ध कराने की वजह से बैंकों के द्वारा 6294 वसूली किया गया है ।

ग्राहक कैसे संपर्क करें
आरबीआई के नए नियम के अनुसार बैंकों कस्टमर को एसएमएस लेटर ईमेल के जरिए खाता धारकों को निष्क्रिय करने से पहले जानकारी दिया जाता है इस सर्कुलर में बैंक के द्वारा यह कहा गया कि अगर कोई भी खाता को बंद किया जाता है तो मलिक को जवाब नहीं देता है तो बैंक उसे व्यक्ति से संपर्क करें और खाताधारक के नॉमिनी में परिचय



CategoriesBlog, India, Latest Update, Uncategorized
TagsBank Minimum Balance Rule, Minimum balance rule, Saving account minimum balance rule
Free Fire Redeem Code Aaj : फ्री फायर मैक्स में ढेर सारा डायमंड इमोट बंडल क्लेम करें आसानी से मौक्स ।
Yamaha Electric Cycle : यामाहा का 220KM चलने वाला सायकिल 1 चार्ज में टॉप स्पीड 55KM तेज रफ्तार ।
Leave a Comment
Comment

Name
Name *
Email
Email *
Website
Website

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

21
7491 views