logo

अजमेर हादसा: स्कूटी सवार युवती की दर्दनाक मौत, ट्रक ने मारी टक्कर – ड्राइवर फरार, पुलिस की अनदेखी पर सवाल

अजमेर। शहर के वरुण सागर रोड पर गुरुवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवती संध्या की मौत हो गई। स्कूटी पर पिता के साथ जा रही युवती को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि संध्या का एक पैर शरीर से अलग हो गया और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार, वरुण सागर रोड निवासी संध्या पुत्री गनानंद बालोटिया स्कूटी से गंज इलाके की ओर जा रही थी। इस दौरान पीछे से आ रहे पंजाब नंबर के ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। युवती ट्रक के पिछले पहियों के नीचे आ गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। जेएलएन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की अनदेखी से ही बाहरी राज्यों के भारी वाहन बेधड़क शहर में घुस आते हैं। ट्रैफिक व्यवस्था की कमजोरी और नियमों की अनदेखी के कारण अजमेर की सड़कों पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि पुलिस शहर की सीमाओं पर सख्त निगरानी रखे ताकि ऐसे हादसों पर रोक लग सके।

गंज थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

देवेंद्र सिंह
अजमेर

10
404 views
  
1 shares