logo

विंढमगंज थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर में श्रीकृष्ण भगवान की छठी धूमधाम से संपन्न।

विंढमगंज (सोनभद्र): स्थानीय हनुमान मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण की छठी का पर्व बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस धार्मिक आयोजन में क्षेत्र भर से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचे और कार्यक्रम में सहभागिता की।

पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से सजाया गया था। मंदिर के पुजारी आनंद द्विवेदी जी द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान श्रीकृष्ण की छठी सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें भक्तजन झूमते-नाचते नजर आए। माहौल पूरी तरह कृष्णमय हो गया। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण किया गया, जिसका श्रद्धालुओं ने आनंद लिया।

7
230 views