logo

"प्रख्यात वक्ता अश्वनी उपाध्याय 14 सितंबर को मेरठ में करेंगे ज्ञानवर्धन"

-: सूचना एवं निमंत्रण पत्र :-

आदरणीय,

आपको सादर सूचित करते हुए हार्दिक निमंत्रण है कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के
नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में

दिनांक – 14 सितंबर, रविवार
समय – शाम 4:00 बजे

देश के प्रख्यात वक्ता एवं विचारक
आदरणीय अश्वनी उपाध्याय जी
हमारे बीच उपस्थित होकर ज्वलंत विषयों पर ज्ञानवर्धन करेंगे।

आपकी गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर को और अधिक सफल बनाएगी।

स्थान: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार, मेरठ

सादर
दीपक शर्मा (भाजपा नेता)
(आयोजक मंडल)

12
1280 views