logo

राष्ट्रवादी करणी सेना ने मनीषा हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रवादी करणी सेना के फरीदाबाद हरियाणा के जिला अध्यक्ष ठाकुर योगेश भाटी ने फरीदाबाद कमिश्नर ऑफिस पहुंच कर मनीषा हत्याकांड में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों को ठोस सजा देने की मांग की है।
जिला अध्यक्ष ने बताया मनीषा का मर्डर किया गया है जबकि हरियाणा पुलिस उसे आत्महत्या बताकर केस को रफा दफा करने का प्रयास कर रही है जो सरासर गलत ओर दुर्भाग्यपूर्ण है। हमारे देश में तत्कालीन मोदी सरकार एक तरफ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है वहीं दूसरी तरफ देश में बहन बेटियां बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।
जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन के माध्यम से शासन ओर प्रशासन से इस मामले में CBI जांच की माँग की है और दोबारा ऐसी घटना ना घटित हो इसके लिए बहन बेटियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो इसपर कड़े ओर सख्त कदम उठाने की माँग की है। उन्होंने कहा अगर जल्द से जल्द ऐसा नहीं किया तो राष्ट्रवादी करणी सेना देशव्यापी आंदोलन करेगी ओर बहन मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर उतरेगी।
इस दौरान जिला अध्यक्ष ठाकुर योगेश भाटी सहित जितेन्द्र भाटी, रवि सोलंकी, दीपक पंडित, अशोक भाटी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

13
406 views