logo

गैंगस्टर व चोरी के मुकदमें में वांछित अभियुक्त घायलवस्था में गिरफ्तार

सहारनपुर - सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध नियंत्रण,चोरी,लूट, डकैती व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व इन घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही है।इसी क्रम में दिनांक 21.08.2025 की रात्रि में थानाध्यक्ष गागलहेड़ी द्वारा मय फोर्स के ग्राम बलियाखेड़ी से ग्राम कोलकी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी।तभी ग्राम कोलकी की तरफ से एक बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें पुलिस द्वारा टार्च की रोशनी दिखाकर रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति ग्राम बलियाखेड़ी की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते की तरफ भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया। कुछ दुरी पर जाकर मोटरसाइकिल स्लिप होकर फिसल गयी। पुलिस टीम को अपने नजदीक आता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गयी। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दाहिनें पैर में गोली लगने से घायलवस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान रमजान उर्फ रमजानी पुत्र अब्बास निवासी ग्राम हरोड़ा थाना गागलहेडी सहारनपुर के रुप में हुई। एक बदमाश अंधेरे व खेतो का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।गिरफ्तार बदमाश थाना गागलहेड़ी से गैंगस्टर एक्ट व चोरी के मकुदमे का वांछित अभियुक्त है, जिसके विरुद्ध थाना गागलहेड़ी पर गैंगस्टर एक्ट,चोरी व अन्य अपराधों में 06 मकुदमें पंजीकृत है। घायल बदमाश को ईलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

11
44 views