
"न्याय पंचायत शेर की बैठक में शिक्षा गुणवत्ता पर मंथन"
बलिया। न्याय पंचायत शेर के अंतर्गत अगस्त माह की संकुल बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय दवनी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनोद सिंह ने की तथा संचालन अजय कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया।
बैठक में नोडल शिक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने विभिन्न शैक्षिक एजेंडा पर चर्चा की और आगामी बैठक की रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति तथा शिक्षण में नवीन विधियों के प्रयोग पर बल दिया।
इस अवसर पर नोडल शिक्षक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापक विनोद सिंह को पेन भेंट कर सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद विनोद सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत, अभिनन्दन एवं आभार व्यक्त किया।
संकुलगण के सदस्य नसरुद्दीन, अमित कुमार, अजय कुमार उपाध्याय, राजीव कुमार यादव ने भी अपने-अपने विचार रखे।
संकुल नसरुद्दीन ने कहा कि “विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को निरंतर प्रयास करना होगा।”
अमित कुमार ने कहा कि “नई शिक्षा नीति के अनुरूप बच्चों में गतिविधि आधारित शिक्षण को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता है।”
अजय कुमार उपाध्याय ने कहा कि “शिक्षकों के सामूहिक प्रयास से ही शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा, इसलिए सभी को मिलकर काम करना होगा।”
राजीव कुमार यादव ने कहा कि “बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।”
शिक्षिकाएँ नीलिमा त्रिपाठी, अंजलि सिंह तथा शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता, संतोष कुमार पाण्डेय, रमेश कुमार सहित न्याय पंचायत के शिक्षक-शिक्षिका एवं शिक्षामित्र मौजूद रहे।
अंजलि सिंह ने अपने वक्तव्य में विद्यालयों में अनुशासन, बालिका शिक्षा और डिजिटल लर्निंग को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।