logo

राजकीय रस्सेल प्लस टू उच्च विद्यालय जगन्नाथपुर में बाल संसद का हुआ गठन । मिचराय दोराईबुरु प्रधानमंत्री, जितेन कुम्हार बने उप प्रधानमंत्री

जगन्नाथपुर /चाईबासा (संवाददाता मंजीत कोड़ा) : जगन्नाथपुर राजकीय रस्सेल उच्च प्लस टू विद्यालय में सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में लोकतान्त्रिक पद्धति द्वारा बाल संसद का गठन सत्र 2025- 2026 के लिए किया गया। 11वी के छात्र मिचराय दोराईबुरु को प्रधानमंत्री, जितेन कुम्हार उप प्रधानमंत्री, अनुशासन मंत्री बागुन सिंकु, उप अनुशासन मंत्री राजकमल बोयपाई, स्वास्थ्य मंत्री सुधीर पुर्ती, उप स्वास्थ्य मंत्री खुशी लागुरी, सुरक्षा एवं न्याय मंत्री नागु हेब्रम, स्वास्थ्य मंत्री सेलान्ती पिंगुवा, उप सुरक्षा मंत्री करुण कुमार, शिक्षा मंत्री जेवियर सोरेन, उप शिक्षा मंत्री सुरभी वर्मा, खेल मंत्री प्रिया पूर्ति ,उप खेल मंत्री शुभम लोहार, कौशल विकास मंत्री नभीब भूईया, उप कौशल मंत्री ज्योति सिंकु, जल संरक्षण एवं पेयजल मंत्री विश्वनाथ सिंकु,उप जल सरंक्षण एंव पेयजल मंत्री अम्रता नायक, पर्यावरण मंत्री सुलोचना गोप,उप पर्यावरण मंत्री राम दिग्गी, संस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री राज कुमार,उप संस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री आयगा संचार एवं संपर्क मंत्री शुभम कोड़ा, विद्युत विभाग मंत्री विरेंद्र हेस्सा,उप विद्युत विभाग मंत्री अनुरधा कुमारी, पोषण मंत्री बंसती पुरती,उप पोषण मंत्री कैलाश गोप को बनाया गया।साथ ही अनुशासन विभाग के सदस्य के रूप में नेहा सिंह,सत्यजीत कुजुर, सौरभ कुमार साहू दीपिका बोबोंगा आदि को चुना गया है साथ ही स्वच्छता विभाग के सदस्य के रूप में नमिता गगाराई,प्रकाश जेराई,सबा प्रवीण,खुश्बु प्रणीण आदि को बनाया गया है। साथ ही सभी को शपथ दिलाया गया l

इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुषमा जोंको ने बाल संसद को बेच पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा, यह चुनाव बच्चों के लोकतांत्रिक समझ को विकसित करने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। हम अपने विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और टीम भावना का विकास करना चाहते हैं। मौके पर प्रधानाचार्य सुषमा जोंको,अरविंद कुमार तिवारी,बाल संसद के प्रभारी शिक्षक कमल किशोर खंडाईत,सुजता कुमारी,मनोरमा प्रधान आदि शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों उपस्थित थे

11
434 views