logo

यात्रियों की जिंदगी से खिलवाड़,नवीन यात्री बस में नहीं है सामने का शीशा,कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा,सीतापुर से रायपुर होते हुए दुर्ग तक यात्री करते है सफर,कब ली जाएगी सुध...

सरगुजा/सीतापुर:- सरगुजा जिले के सीतापुर बस स्टैंड से अंबिकापुर होते हुए रायपुर और वहां से दुर्ग तक जाने वाली नवीन यात्री बस के सामने हिस्से का शीशा नहीं होने के बाद भी यह यात्री बस आज लम्बी सफर पर रवाना हुई है,वहीं जब इसकी जानकारी मीडिया को लगी तब मीडिया की टीम ने सीतापुर बस स्टैंड पहुंचकर नवीन यात्री बस का जायजा लिया जहां हमने पाया कि नवीन यात्री बस के सामने हिस्सा का शीशा नहीं है जहां यह यात्री बस बेखौफ होकर यात्रियों को हमेशा की तरह बिठाकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई है।

वहीं इस नवीन यात्री बस क्रमांक CG07CL5512 के सामने हिस्से में शीशा न होने से अचानक बारिश और तेज हवाओ के झोंको के ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ सकता है और यात्रियों के लिए भी यह खतरे का कारण हो सकता है क्योंकि बिना शीशे के दौड़ रही इस बस में अक्सर यात्री सवार रहते है।

वहीं इस संबंध में जब हमने नवीन यात्री बस के ड्राइवर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि बस के सामने हिस्से में शीशा नहीं होने की जानकारी मालिक को दी गई है और जल्द ही इसे लगवाया जाएगा ताकि यात्रियों और खासकर ड्राइवर को सफर में परेशानी न हो।

118
1978 views