logo

मानवता शर्मसार

*मानवता शर्मसार होती रही लोग तमाशा देखते रहे... धिक्कार है...*
*भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में गहनौली मोड़ थाना क्षेत्र के नगला पूंठिया गांव से मानवता को शर्मशार देने वाला मामला सामने आया है। पता चला है कि एक महिला को उसके ससुराल वालों ने घर के बाहर बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान 6 महीने का बच्चा भी महिला की गोद में था, जो मारपीट के दौरान जमीन पर गिर गया। हैरानी की बात यह रही कि मारपीट के दौरान कोई भी ग्रामीण उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। पीड़िता पिंकी पत्नी मोनू ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से भरतपुर शहर के सारस चौराहे पर किराए के मकान में रहकर बच्चे की परवरिश कर रही थी। ससुरालजन पहले ही उसे घर से निकाल चुके थे। पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार सुबह पति और ससुरालजन उसे धोखे से गांव बुलाकर के गए और मारपीट की। इस हमले में उसके हाथ-पांव टूट गए। किसी से मदद न मिलने पर वह जैसे-तैसे टूटे पैरों के सहारे थाने पहुंची। वहां उसे याद आया कि उसका 6 माह का बच्चा अभी ससुराल में ही है। इसके बाद उसने पुलिस से गुहार लगाई, जिस पर बच्चे को सुरक्षित उसके पास लाया गया। थाने में महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से उसे भरतपुर के आरबीएम अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।*

0
13 views