logo

स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में हुआ समारोह, किया अभिनंदन जयप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

सम्मान : स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में हुआ समारोह, किया अभिनंदन जयप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार

तीनों भारतीय सेनाओ के संयुक्त वाईएसएस फाउंडेशन नई दिल्ली द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में वाड़ी निवासी कवि एवं सेन्ट्रल गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा को राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. सेन्ट्रल - गवर्नमेंट सिविलियन पेन्शनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव पी. के. मोहनन, उपाध्यक्ष नरेन्द्र भानुसे, उप सचिव देवानन्द रामटेके,

गजानन तलमले, राष्ट्रीय ग्राहक न्याय परिषद के जिल्हाध्यक्ष डॉ. बीप्लव मुजुमदार, एड. राहुल सोनटक्के, अरविंद बडगे, सचिन ढोके, कल्पना सगदेवे, हर्षल काकडे, राजेश जिरापुरे, अरुण बागड़े, विलास मेश्राम, आशीष रामटेके, विनोद जगताप आदि ने शर्मा का अभिनंदन किया।

5
175 views