logo

बैरवा समाज उत्थान समिति रिद्धिका कॉलोनी बारां ने बूंदी धान मंडी पहुंचकर प्रदर्शन में लिया भाग

बारां 20 अगस्त 25 विधायक सी एल प्रेमी पर लगे आरोपों व अन्य मांगों को लेकर नाराजगी,समाज ने पूर्व विधायक का पुतला फूंका- बैरवा समाज की ओर से बुधवार को पुरानी धानमंडी परिसर में के.पाटन विधायक सी.एल.प्रेमी बैरवा के खिलाफ जातीय षडयंत्र सहित विभिन्न मांगों को लेकर बूंदी आमसभा में सम्मिलित होकर विरोध प्रदर्शन में भाग लिया व समाज की विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया ,गंभीर मुद्दों पर सभी को एकजुट होने का आव्हान किया ।बैरवा समाज उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष सूरजमल बैरवा ने बताया कि समाज के विधायक सी.एल.प्रेमी बैरवा के ऊपर जातिगत टिप्पणियां करना बंद नहीं किया तो समाज ईट से ईट बजा देगा और अभी तो जिला,व संभाग स्तर पर शक्ति प्रदर्शन किया है जरूरत पड़ी तो जयपुर की सड़कों पर जनसैलाब लेकर आयेगे वहीं समाज की महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष बारां ब्रजेश बैरवा ने आमसभा को संबोधित करते हुए बताया कि कोई सी.एल.प्रेमी बैरवा समाज के है पर उनको समाज के नाम पर अगर बदनाम किया जाता है उनको परेशान किया जाता रहा तो हम चुप बैठने वाले नहीं है हम मेहनतकश लोग है हम शांति में विश्वास करते है अगर हमें गलत तरीके से दबाया जाएगा तो हम दबने वाले नहीं है हम पूरी ताकत से इसका विरोध करेंगे। रामप्रसाद बैरवा पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि सी एल प्रेमी बैरवा विधायक को कबाड़ी जाती का बताकर उनको बदनाम करके उनकी राजनीति छवि को नुकसान पहुंचाया जा रहा है कबाड़ी उनके पूर्वजों का उनका व्यवसाय था किसी व्यवसाय से उसकी जाति निश्चित नहीं की जा सकती जातिगत टिप्पणी करने वाले के ऊपर जल्द से जल्द मुकदमा दर्ज किया जाए व उनको गिरफ्तार किया जाए विरोध प्रदर्शन में बारां जिले से सैकड़ों समाज बंधुओ ने बूंदी धानमंडी पहुंचकर सी.एल.प्रेमी बैरवा के समर्थन में आवाज बुलंद की बारां जिले से बैरवा समाज विकास समिति बारां से जिलाध्यक्ष मोहन मस्ताना,रामप्रसाद बैरवा पूर्व प्रधानाचार्य, महावीर गोठवाल,जगदीश प्रसाद नलका,प्रेमचंद बैरवा छबड़ा,रामकरण बैरवा,रामेश्वर बैरवा सरपंच,इत्यादि समाज बंधु उपस्थिति रहे

6
114 views