गाजियाबाद में ब्राह्मण-त्यागी समाज ने एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज का किया सम्मान
गाजियाबाद। जनपद के मोरटा ग्राम में रविवार को ब्राह्मण-त्यागी समाज द्वारा एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज का पगड़ी पहनाकर भव्य सम्मान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जगदीश शर्मा के आवास पर किया गया, जिसमें समाज के सैकड़ों लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस अवसर पर डॉ. हरिश्चंद्र शर्मा, डॉ. विशाल सारस्वत, राकेश शर्मा, किशन शर्मा, आशु पंडित, मूलचंद शर्मा एवं चिन्मय भारद्वाज सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।समाज के लोगों ने एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज का उत्साहपूर्वक स्वागत कर उनके प्रति आभार जताया।