logo

ब्लॉक तलवाड़ा उ मा वि प्राचार्य संस्था प्रधान वाक्पीठ पी एम श्री कूपड़ा में प्रारंभ

कुपड़ा : संस्था प्रधान वाक्पीठ गोष्ठी का आयोजन किरण जोशी भाजपा जिला महामंत्री के मुख्यातिथ्य में जयदीप पुरोहित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में रघुनंदन वर्मा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संदीप त्रिवेदी जमनालाल खराड़ी अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, हेमंत भट्ट कार्यक्रम अधिकारी जगदीश जोशी एसडीएमसी प्रतिनिधि के विशिष्ट अतिथि में पीएम श्री कुपड़ा विद्यालय में प्रारंभ हुई अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ,वाकप्पीठ अध्यक्ष मनीष उपाध्याय एवं कार्यकारिणी के विजय कृष्ण वैष्णव जोशी अनंत जोशी लोकेश तेली बबीता चौधरी,अमिता शर्मा द्वारा अतिथियों का पगड़ी उपर्णा ओढ़ाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय हाल पर चाइना मोजेक करने विधायक महोदय द्वारा घोषित डोम हेतु स्वीकृति जारी करने एवं प्राचार्य को विद्यार्थियों से जुड़े हर कार्य को संपन्न करने मार्गदर्शन दिया । अध्यक्षता करते हुए जयदीप पुरोहित ने संस्था प्रधान को समय पर समस्त कार्य संपादित करने सजग एवं सतर्क रहते हुए विद्यालय भवन की देखरेख एवं मरम्मत कार्य करने पोर्टल पर समस्त सूचनाओं को अपडेट करने मार्गदर्शन दिया । मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रघुनंदन वर्मा ने प्राचार्य को विद्यालय की मुख्य धुरी मानते हुए विद्यालय विकास एवं छात्र मद में पड़ी हुई राशि से विद्यालय का विकास करने आह्वान किया । प्रथम सत्र में जगदीश सागवादिया प्राचार्य जवाहरलाल रावल, तारा आचार्य ने UDise एवं राज्य सरकार की योजनाओं पर वार्ता की प्रशासनिक अधिकारी लोकेश शुक्ला ने ऑडिट पैरा निस्तारण ,सेवा पुस्तिका संधारण एवं अन्य प्रशासनिक जानकारी प्रदान की । कार्यक्रम में जमनालाल खराड़ी संदीप त्रिवेदी, उमेश अधिकारी, निर्मला बघेल आदि ने उद्बोधन प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य विजय कृष्ण वैष्णव ने किया । दूसरे दिवस कार्यक्रम समापन के मुख्य अतिथि पूंजी लाल जी गायरी भा ज पा जिलाध्यक्ष होंगे ।

30
1676 views