
मुस्कान ने नीट में सफलता अर्जित कर बढ़ाया सोहनपुर का मान
बनकटा देवरिया।
हों गर हौंसले बुलंद तो, इतिहास नया लिख दोगे......
बनकटा विकास खण्ड के ग्राम सभा सोहनपुर निवासी रामप्रसाद पुत्र स्व. हरिश्चंद्र गोंड़ सीबीएसई बोर्ड दिल्ली में चतुर्थ श्रेणी संविदा कर्मचारी हैं।उनकी सिर्फ तीन बेटियां ही हैं।जब लगातार तीन बेटियों ने जन्म लिया तो बेटे की आस पाले रामप्रसाद का मन कुल के नाम रौशन को लेकर चिंतित रहने लगा। रामप्रसाद के करीबी मित्रों ने कहा कि बेटियां बेटों से कम नहीं हैं। मित्रों की बात मान रामप्रसाद सपरिवार दिल्ली रहने लगे और बेटियों की परवरिश और शिक्षा पर जोर दिया। प्रतिफल स्वरूप बड़ी बेटी मुस्कान कुमारी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में सीबीएसई दिल्ली बोर्ड से टाॅपर रही और शासन से सम्मानित हुई।इस वर्ष इन्टरमीडिएट की पढ़ाई के दौरान ही नीट की तैयारी करती रही और नीट 2025 की परीक्षा 432/720 अर्जित कर कैटेगरी रैंक 1740 प्राप्त कर गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में एडमिशन लेकर एमबीबीएस डाक्टर बनने के अपने पापा के सपनों को पंख लगा दी है।
बेटी की सफलता पर पूछने पर रामप्रसाद ने कहा कि - बेटियां बेटों से कम नहीं हैं।वे भी कुल का नाम रौशन करने का जुनून पाली हैं। मीडिया से मुखातिब मुस्कान ने कहा कि मेरा सपना मजबूर और मजलूमों की नि: शुल्क सेवा कर मानवता को शिरोधार्य करना है।
मुस्कान कुमारी की सफलता पर सोहनपुर वासियों के साथ ही क्षेत्र में हर्ष का माहौल है और लोग मुस्कान के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।