logo

संगीत दुनिया के बादशाह संतोष आनंद जी ने शहिद दाता राम जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया नमन

सचिन पाण्डेय पत्रकार
--------------------------------------------------

बुलंदशहर : संगीत दुनिया के बादशाह संतोष आनंद जी ने शहिद दाता राम जी की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया नमन।
कारगिल शहीद दाताराम चौक पर 87 वर्षीय संगीत दुनिया के बादशाह संतोष आनंद जी ने सर्वप्रथम खुर्जा में कारगिल शहीद दाता राम की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर किया नमन।
खुर्जा के एस एम जे.ई.सी इंटर कॉलेज के प्रांगण में कवि भोपू जी के स्मृति दिवस पर अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे संगीतकार कवि संतोष आनंद जी।
देश के विभिन्न राज्यों से बुलाये गये महान कवि जिन्हें सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद। कारगिल शहीद दाताराम सेवा दल के पदाधिकारीओ ने किया स्वागत।
इस अवसर पर शौपाल सिंह, सलीम मामन, आकाश अंबेडकर ,चंद कवि सुनील हापुरिया ,चंद्रमणि ब्रह्मदत्त, आदित्य गौतम ,बंटी ,गजेंद्र सिंह ,उदित सेवा दल के अध्यक्ष कैलाश भागमाल प्रधान ने उनके साथ आए सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।

24
413 views