
सुभारती विश्वविद्यालय में आयोजित हुई वीव्स ऑफ इंडिया जीआई हैंडलूम प्रदर्शनी
मेरठ - फैकल्टी ऑफ़ फाइन आर्ट्स के फैशन एवं टेक्सटाइल डिज़ाइन विभाग ने वीवर्स सर्विस सेंटर, मेरठ के सहयोग से *“वीव्स ऑफ़ इंडिया: जीआई हैंडलूम प्रदर्शनी”* का आयोजन किया। यह आयोजन विश्व फैशन दिवस और 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में हुआ।
माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) पी.के. शर्मा एवं माननीय सीईओ प्रो. (डॉ.) शाल्या राज, डीन प्रो. (डॉ.) पिंटू मिश्रा तथा विभागाध्यक्ष डॉ. नेहा सिंह ने बुनकरों की कला और भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में उनके योगदान की सराहना की।
प्रदर्शनी में बनारसी ब्रोकैड, पश्मीना शॉल और जामदानी साड़ियों जैसे जीआई टैग वाले उत्पाद प्रदर्शित किए गए। छात्रों ने बुनकरों से संवाद कर पारंपरिक बुनाई की बारीकियों को समझा और उन्हें समकालीन फैशन में अपनाने की प्रेरणा मिली।
यह आयोजन शिल्पकारों और अकादमिक जगत के बीच सेतु बना, जिसने भारतीय हथकरघा परंपरा को गर्व और नवाचार के साथ प्रस्तुत किया। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्यों — सुश्री श्रद्धा यादव, डॉ. अर्पणा कंबोज, सुश्री अनीशा आनंद, सुश्री देवसुनी, डॉ. सुरभि दास, सुश्री अभिलाषा, सुश्री शैलजा सिंधाय, सुश्री मोनिका, सुश्री शबनम शब्बीर तथा श्री राघवेन्द्र मोहन पाठक — ने सक्रिय भूमिका निभाई और छात्रों का मार्गदर्शन किया। उनके सहयोग से कार्यक्रम सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।