logo

पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत महलोग लालटिकर के कथेर मल्होटी गाँव की बेटी बनेगी चिकित्सक , लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी में करेगी पढ़ाई


सराहाँ 21 अगस्त:--पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत महलोग लालटिकर के कथेर मल्होटी गाँव की बेटी चिकित्सक बनने के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज मंडी पहुंच गई है।हाल ही मे नीट की कठिन परीक्षा मे अच्छा स्थान प्राप्त कर वैशाली शर्मा ने प्रथम प्रयास मे ही नीट की परीक्षा पास की।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वैशाली शर्मा ने केरियर अकेडमी नाहन से +2 की पढ़ाई करते हुए हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड मे प्रदेश स्तर मे 10 स्थान प्राप्त किया था।
जबकि इसी वर्ष नीट की परीक्षा भी पास की।
वैशाली का मंडी मेडिकल कॉलेज मे चिकित्सक की पढ़ाई के लिए दाखिला हो गया हे।
इस प्रतिभाशाली बेटी के पिता सुरेश शर्मा शिक्षा विभाग मे इतिहास के प्रवक्ता व माता वर्षा शर्मा गृहणी हे।
बेटी की इस उपलब्धि पर जहां परिजन ओर क्षेत्र वासीयों मे ख़ुशी हे वहीं वैशाली के शिक्षक छात्रा की उपलब्धि पर गर्व कर रहे है।
वैशाली ने इस उपलब्धि के लिए माता -पिता, शिक्षकों को जहां श्रेय दिया है।
वही कहा कि इस सफलता के पीछे खुद की कड़ी मेहनत भी हे।गौतलब है कि वैशाली की बड़ी बहन भी मेडिकल कॉलेज नाहन से एमबीबीएस कर रही है।

361
103662 views