logo

बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे स्थित बांसखेड़ा पर ट्रक ने 15 गायों को रौंदा 13 की हुई दर्दनाक मौत,




बदरवास थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे स्थित बांसखेड़ा पर ट्रक ने 15 गायों को रौंदा 13 की हुई दर्दनाक मौत,
जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार बदरवास गौ सेवा समिति के सदस्य कर रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही गौसेवक और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को सुरक्षित स्थान तक ले गए।

ग्रामीणों में आक्रोश, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

हादसे के बाद गांव और आसपास के क्षेत्र में गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका अक्सर मवेशियों के सड़क किनारे बैठने से दुर्घटनाग्रस्त होता है, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

हाल ही में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कोलारस एसडीएम को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया था। बावजूद इसके हादसे रोकने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

बजरंग दल का अल्टीमेटम

घटना के बाद बजरंग दल के जिला सह-संयोजक लक्ष्यपाल (लल्ला रघुवंशी) ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने तुरंत कदम नहीं उठाए, तो संगठन जोरदार धरना-प्रदर्शन करेगा।
उन्होंने मांग की कि—

मृत गायों का सम्मानजनक अंतिम संस्कार किया जाए।

घायलों का बेहतर इलाज सुनिश्चित हो।

जिम्मेदार ट्रक चालक को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए।

हाईवे पर गश्त बढ़ाकर मवेशियों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल बनाए जाएं।

0
102 views