एसएसपी मेरठ ने किया यूपी-112 पुलिस कर्मियों का सम्मान, फांसी पर लटके युवक की बचाई थी जान
मेरठ। मेरठ क्षेत्र में UP-112 पीआरवी पुलिस कर्मियों ने अपनी सतर्कता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए फांसी पर लटक रहे युवक की जान बचा ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने तुरंत CPR देकर युवक को नई जिंदगी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने इस साहसिक एवं मानवता पूर्ण कार्य की सराहना करते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। एसएसपी ने कहा कि, "इन पुलिसकर्मियों ने जिस निष्ठा और संवेदनशीलता का परिचय दिया है, वह पूरे पुलिस विभाग के लिए गौरव की बात है।"
स्थानीय लोगों ने भी यूपी-112 की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस का यह रूप समाज में विश्वास और सुरक्षा की भावना को और मजबूत करता है।